सरला शर्मा की कहानी : सफेद होता लहू सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छत्‍तीसगढ़ की कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति पर संजीव तिवारी एवं अतिथि रचनाकारों के आलेख

लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा

  विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को बहुत कुछ होता है । अब हमीं कुछ लोग हैं जो थोड़ा-बहुत बता सकते हैं । यह लेख उसी ज़िम्मेदारी के तहत उपजा है...... 07 नवम्बर 1971 को बघेरा में चंदैनी-गोंदा का प्रथम प्रदर्शन हुआ। उसके बाद से आजपर्यंत छ. ग. ( तत्कालीन अविभाजित म. प्र. ) के लगभग सभी समादृत विद्वानों, साहित्यकारों, पत्रकारों, समीक्षकों, रंगकर्मियों, समाजसेवियों, स्वप्नदर्शियों, सुधी राजनेताओं आदि-आदि सभी ने चंदैनी-गोंदा के विराट स्वरूप, क्रांतिकारी लक्ष्य, अखण्ड मनभावन लोकरंजन के साथ लोकजागरण और लोकशिक्षण का उद्देश्यपूर्ण मिशन, विस्मयकारी कल्पना और उसका सफल मंचीय प्रयोग आदि-आदि पर बदस्तूर लिखा। किसी ने कम लिखा, किसी ने ज़्यादा लिखा, किसी ने ख़ूब ज़्यादा लिखा, किसी ने बार-बार लिखा। तब के स्वनामधन्य वरिष्ठतम साहित्यकारों से लेकर अब के विनोद साव तक सैकड़ों साहित्यकारों की कलम बेहद संलग्नता के साथ चली है। आज भी लिखा जाना जारी है। कुछ ग़ैर-छत्तीसगढ़ी लेखक जैसे परितोष चक्रवर्ती, डॉ हनुमंत नायडू जैसों

सरला शर्मा की कहानी : सफेद होता लहू

समय के साथ साथ रिश्‍तों की संवेदनशीलता बदल रही है, संबंधों के बीच नि:स्‍वार्थ प्रेम और भारतीय परिवार की परम्‍परा का मजबूत किला धीरे धीरे ढहने लगा है। देश में बुजुर्ग मॉं-बाप के प्रति बेटा-बहुओं का व्‍यवहार और बृद्धाश्रम में दिन काटते तिरस्‍कृत जीवों की कहानी आप रोज पढ़ते होंगें। अमरीका जैसे गुलाबी स्‍वप्‍नों के देश में संपूर्ण सुख का भोग कर रहे बेटा-बहुओं के द्वारा अपनी ही मॉं को किस तरह भावनात्‍मक प्रतारणा दिया जा रहा है, इसकी झलक आप इस कहानी में देख सकते हैं।
सरला शर्मा, छत्‍तीसगढ़ की प्रखर लेखिका हैं, इनके पिता स्‍व.श्री शेषनाथ शर्मा 'शील' जी छत्‍तीसगढ़ के वरिष्‍ठ साहित्‍यकार के रूप में प्रतिष्ठित हैं। इन्‍होंनें हिन्‍दी, बंगला एवं छत्‍तीसगढ़ी में लेखन किया है एवं उम्र के इस पड़ाव में भी निरंतर सृजनशील हैं। अंर्तजाल जगत में इनका एक ब्‍लॉग भी है एवं वे फेसबुक व ब्‍हाट्स एप के माध्‍यम से अपनी वैचारिक दखल प्रस्‍तुत कर रही हैं। सरला दीदी नें यह कहानी मुझे बहुत पहले भेजी थी, किन्‍तु समयाभाव के कारण मैं इसे डिजिटलाईज नहीं कर पाया था, अतिथि लेखक के रूप में प्रस्‍तुत हैं उनकी एक कहानी-

सुबह - सुबह फोन की घण्टी फूटी आंख नहीं सुहाती। अरे नहीं, फूटे कान नहीं सुहाती.. पर क्या करू? जानती हॅू कि स्थानीय फोन कॉल हैं.. चलों जिसे जरूरी काम होगा, वह फिर कॉल करेगा ही.. ओह! तीसरी बार फाने ने चीखना शुरू किया, तो बेमन से थोड़ी झुंझुलाकर ही ’हलो’ बोली। अरे बाप रे ..... कान के परदे फट गये ’हलो सरला! फोन क्यो नहीं उठाती।’ आवाज पहचान गई अपूर्वा जैन मेडम थीं आश्चर्य हुआ वो तो अगले महीने आने वाली थी।...
’’हलों जैन मेडम! आप कहां से बोल रही हैं, आप तो यू.एस. गई थी बेटे के पास ...। मेरा कथन समाप्त होने के पहले ही असहिष्णु झुंझलाई हुई आवाज आई ’’हॉ जी अटलाण्टा गई थी, जार्जिया राज्य की राजधानी, व्यापार और पाश्चात्य संस्कृति का केन्द्र, खुबसूरत किन्तु व्यस्त, त्रस्त एक ऐसा शहर जहॉं आदमी को खुद के लिये भी समय निकाल पाना कठिन है... और कुछ..?
मुझे समझ में नहीं आ रहा था, क्या कहॅू सो पूछ लिया ’’अभी कहां से बोल रहीं हैं..?
तीखी आवाज में उत्तर आया ’हार्टस फील्ड जेक्सन अटलाण्टा इन्टरनेशनल एयरपोर्ट दुबई... वहॉ से दिल्ली एयरपोर्ट। अभी रायपुर एयरपोर्ट से बोल रही हॅूं... सीधे तुम्हारे पास आ रहीं हॅू... आज छुट्टी ले लो... बहुत कुछ कहना है तुमसे ... हो सकता है बाद में इतना सब साफ साफ न बता पाऊॅ...।
यह क्या बात हुई? अरे भाई! बेटे के पास से आ रही है... वो तो ठीक है... धनी देश के धनी-मानी नागरिक बन गये बेटे बहू ने सुख सुविधा का इंतजाम जुटाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा होगा... अपना सुखद अनुभव, वह भी विदेश यात्रा का वर्णन सुनाये बिना रहा नही जा रहा है... वहॉ तक तो ठीक है, पर इस तरह... आनन फानन... विवरण देने की क्या जरूरत है? अब अपना काम धाम छोड़कर जैन मेडम की अगवानी में लगूं... बड़ी... असमंजस मे पड़ गई। किन्तु, कौतूहल, मित्रता, स्त्रियोचित ईर्ष्या सबने मिलकर प्रिंसिपल से छुट्टी तो दिलवा दी...।
करीब दो घण्टे बाद जो महिला खड़ी थी, उसे जैन मेडम कहने में डर लगा। निस्तेज ऑखे, मुरझाया चेहरा, शिथिल पड़ गई मांस पेशियॉ... पीली पड़ गई थीं वो। इन दो महिनों में ही उनकी उम्र दस साल बढ़ गई क्या? सोचनें लगी पुत्रगर्व से गर्विता माता की यह कैसी दशा है? शिष्टाचार वश कुछ बोली नहीं... भीतर आते ही वे सोफे पर धंस गई... पानी का गिलास एक ही सांस में खाली हो गया... सहसा मेरा हाथ पकड़कर रोने लगी... मेरा हाथ उनकी पीठ पर पहुंचा ही था कि भरे गले से बोली... ’सरला! अपने घर में थोड़ी सी जगह दोगी? मरते तक मेरी देखभाल कर सकोगी?’
यह कैसा प्रश्न है? जिसने जाति-धर्म, भाषा बोली, सगे-संबंधी की सीमा पार करके मनुष्यता को जगा दिया? जैन मेडम मुझसे दस - बारह साल बड़ी होंगी, दुनिया देखी, मजबूत इरादों वाली महिला है फिर इतनी अधीरता, इतनी दीनता क्यों? उन्हे शांत करने को बोली, ’’ हॉ...हॉ... मेडम आपका ही घर है, चलिये थक गई होंगी, आखीर बीस, इक्कीस घण्टे की हवाई यात्रा कम तो नहीं होती...चलिये... नहा धोकर, कुछ खा पी लीजिये, फिर आराम से बैठकर बातें करेंगे... आज की छुट्टी ले ली हूॅ...।’
यथासमय बातें शुरू हुई। इस बार मेरी उत्सुकता बढ़ चली थी तो बोली... ’हॉ मेडम। आप दीवान पर लेटे हुये ही अपनी सुनाइये मैं भी सोफे पर आराम से बैठ जाती हॅू। थोड़ी देर मुझे एकटक निहारने के बाद बोली ’कब से कैसे शुरू करू सरला... पिछले दिनों की मानसिक यंत्रणा, ऊहापोह और अनिश्चित भविष्य की आशंका... किस किस का जिक्र करूॅ...? तुम तो जानती हो कि अनुज मेरा बेटा अटलाण्टा की साफ्टवेयर कम्पनी में इंजीनियर है, दो बेटे है उसके...। बच्चों के स्कूल चले जाने पर बहू अकेली पड़ी रहती थी, तो उसने भी किसी गारमेन्ट कम्पनी में सुपर वाइजर की नौकरी कर ली... पैसों की कमीं नहीं रहीं... तो काफी बड़ा घर खरीद लिया...। पर वहॉ नौकर - चाकर तो मिलते नहीं... घर का रख - रखाव, खाना बनाना, घरेलू काम, बच्चों को पढ़ाना फिर नौकरी... आसान तो होता नहीं... बहू चिड़चिड़ाने लगी... थक जाती थी... ऐसे में मेरी याद आई... अकेली पड़ी रहती हॅू तो अब उनके साथ रहूॅ... यहॉ तक तो ठीक था... मैं अनुज को ना नहीं कह सकी आखिर अपनों का साथ इस उम्र में प्रलोभन देता ही है... चली गई...’।
मैंने पूछा ’अकेली कैसे चली गई... इतनी दूर...।’ उन्होने कहा इसके पहले भी जा चुकी थी, तब मि. जैन साथ थे। तब हम दोनों तीन महीने वहॉ रूके थे, तो इस बार अकेली चली गई। वह तो बाद में समझ आया कि यह जाना कुछ और था... बहू ने धीरे से घर का सारा काम समझा दिया... मैं भी व्यस्त हो गई... हॉ बच्चों से बातचीत में भाषा आड़े आती थी...। बेटा भारतीय खाने की फरमाइश करता... मैं खुशी-खुशी बनाती खिलाती...।’
’आप थक नहीं जाती थी, फिर वहॉ के बदलते मौसम में आपकी तबीयत...।’ वाक्य पूरा नहीं कर पाई वे बोल उठी...। ’हॉ ... यही से तो मुश्किल की शुरूआत हुई। आये दिन होने वाली बारिश, बादलों से ढका आसमान, सारे दिन की मेहनत... मेरी तबियत खराब होने लगी... कभी सिर चकराने लगता, तो हाथ पैर का दर्द अलग से... कभी कभी सांस फूलने लगती...।’ जैन मेडम ने बताया।
मैं सोचने लगी उम्र के इस पड़ाव पर शरीर आराम चाहता है बोली ’जैन मेडम ! आपने बेटे बहू से कहॉ क्यो नहीं... वहॉ तो अच्छे डाक्टर अच्छी दवाए मिल जाती है।’
धीमे से मुस्कुरा कर जैन मेडम ने कहॉ ’मॉ हूॅ ना... बेटे बहू की व्यस्तता, दिन भर थके हारे, घर लौटे बच्चों से अपना दुखड़ा रोकर उन्हे तकलीफ क्यां दूॅ यही सोचती थी...।
इसी बीच एक दिन बहू को एक नया विचार आया बोली ’मम्मी! आप तो बोर होती होंगी, ऐसा कीजिये कि कम्प्यूटर पर स्काइप पर जाकर हिन्दी पढ़ाने का काम शुरू कर दीजिये। एक घण्टे के लेक्चर का 300 डालर मिलेगा... काम भी होगा कुछ आमदनी भी हो जायेगी...।’
मेरे ना नुकुर करने पर बेटे ने सुझाव दिया - डरिये मत, गूगल में जाकर सर्च करेंगी तो भूले भटके प्रसंग याद आ जायेंगे, कोई कठिन नहीं है...।
’’जैन मेडम आपने बेटे से पूछा नहीं कि घर बैठे... बिना विद्यार्थियों के पढ़ाने का काम कैसे होगा।’’ मैने कहा तो - उन्होने बताया कि वहॉ पर इसे लांग डिस्टेन्स लेक्चर कहते है...।
आखिर... जैन मेडम ने वहॉ - बेटे बहू की खुशी के लिये यह भी शुरू कर दिया... कुछ ही दिनों में उन्हें लेक्चर देना अच्छा लगने लगा पर कम्प्यूटर पर लगे रहने से घर का काम करने को समय नहीं बचता था और वह थक भी जाती थी। बहू का मुॅह फूलने लगा। सबसे बड़ी शिकायत यह थी कि वहॉ जैन मेडम का मेडिकल इंश्योरेंस तो था नहीं, वहॉ तो डॉक्टरों की फीस बहुत ज्यादा है फिर महंगी दवाइयों का खर्च अलग से... दुनियादार बहू को यह खर्च गवारा नहीं था। देर रात गये... पानी पीने उठी जैन मेडम ने सुना बहू कह रही थाी। ’डायमण्ड मंगलसूत्र तो वह लाई नहीं, जो कपड़े लाई हैं वह भी ढंग के नहीं हैै, वहॉ अकेली रहती है, कोई खर्च तो है नहीं, पैंसों का करती क्या है, सोची थी यहीं रख लेगे, थोडी मदद हमारी भी हो जायेगी वह भी नहीं हो पा रहा है। इनकी दवाओं का खर्च अलग से... न हो इन्हे वहीं भेज दो...।’
बहू के विचारों ने जैन मेडम के कानों मे ताले लगा दिये। बेटे ने क्या कहा - सुन लेती तो... रही सही कसर पूरी हो जाती। पर मेरा सोचना सही नहीं था... चार दिनों बाद बेटे का तीखा स्वर सुनाई दे ही गया ’रूचि! भूलो मत की मैं मम्मी का इकलौता बेटा हूॅ मुझे ही उन्हे देखना है फिर अभी तो उन्ही के कमाये डालर हमारे एकाउंट में जमा है, भूलो मत की मम्मी ही तुमको पसंद करके लाई थी, वह भी बिना दान दहेज के...।’
अनुज आगे कुछ और कहता कि झमक कर रूचि ने कहा ’’कौन सा उपकार किया था, वे अच्छी तरह जानती थी कि पढ़ी लिखी हॅू विदेश में भी चार पैसा कमा सकूंगी और उनके बेटे का घर भी संभाल सकूंगी...।’’ ठीक है निभाइये अपनी जिम्मेदारी... वहॉ भी तो वृद्वाश्रम खुल गये है... वहीं रखिये... पैसे आप दीजिये... मैं मना नहीं करती... कम से कम हम तो यहॉ चैन से रह सकेंगें।’’
अवाक रह गई मै... तभी जैन मेडम की सिसकियां कान में पड़ी। मेरे पास तो सांत्वना के शब्द भी नहीं थे... क्या कहती? चुपचाप उनके हाथ को थपकती रही... कभी कभी स्पर्श भी भाषा बन जाती है... मौन मुखर हो जाता है...। धीरे धीरे मेडम शांत होने लगी...।
आखें पोंछकर बोली... ’’सरला! अकेली विधवा मॉ इस उम्र में घर में गर्ल्स हॉस्टल चला कर कैसे जीवन काट रही है, इसकी चिन्ता नहीं है, बेटे बहू हो तकलीफ ना हो इसलिये कभी उनसे कुछ मांगा नहीं... लहू का रंग सफेद कैसे हो गया... कब हो गया?’’ सात समुंदर पार की दूरी मॉ बेटे के बीच की दूरी कब बन गई? संबंधों की उष्मा ठण्डे प्रदेश में पहुंच कर ठण्डी हो जाती है क्या? जन्मभूमि से दूरी जननी जनक से भी दूरी पैदा कर देती है, यह तो नहीं सुना था। मैं सोचने लगी जैन मेडम के हृदय में जमी, दुख की शिला बोलने पर ही पिघलेगी... तो सुनती रही...।
वे फिर बोलने लगीं ’इस तरह तो वे हजारों बूढे़ मां बाप जो अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये उन्हे विदेश भेजकर खुश हाते है, गर्व से सिर ऊॅचा कर चलते है, अपने बुढ़ापे के प्रति निश्चिंत होते है, उन सबका गर्व, आशा, भरोसा सब बिखर जायेगा। आसन्न मृत्यु की पदचाप सुनते ये वृ़द्ध दम्पति अपने ही बच्चों की अर्थ लोलुपता की हुंकार सुनते, मृत्यु की कामना करते शेष जीवन बितायेंगे। चिन्ता इस बात की भी रहेगी कि जो पहले जायेगा वह चिता में जलने से पहले चिता में जलेगा कि जो पीछे छूट रहा है, वह किसके सहारे जियेगा? पीछे छूटने वाला साथी आगामी अकेलेपन से डरा सहमा, बिछुड़े साथी का शोक भी ठीक से मना नहीं पायेगा, आंसू बहे इसके पहले ही भविष्य की चिन्ता ऑखों को मरूस्थल बना देगी। रिश्तों की भावनाओं की, पारिवारिक जिम्मेदारियों की कैसी भयावह सच्चाई सामने आ रही है?
मैं सोचने लगी इस स्थिति में वृद्धाश्रमों की स्थापना कितना जरूरी हो गया है? समाज सेवी संस्थायें, हमारा प्रशासन इस समस्या को कब, कैसे सुलझायेगी। लंबी सांस खींचकर जैन मेडम ने कहा, ’’सरला! आज प्रतिभावान युवा वर्ग का पलायन तो हो रहा है, आस-पड़ोस, दूर ही दराज के क्षेत्रों में भी युवा वर्ग बेरोजगारी की मार से बचने विदेशों की ओर पलायन कर रहा है। इसके लिये किसे दोष दें... आर्थिक उदारीकरण, बाजारवाद, उपभोक्तावादी संस्कृति, कौन जिम्मेदार है...?
मैने कहा ’नहीं, जैन मेडम! सिर्फ भारतीय परिवार नहीं सारा संसार इस दर्द से अछूता नहीं बचेगा, संवेदनाहीन समाज में भावनाहीन किन्तु, हाड़ मांस के चलते फिरते रोबोट ही रह जायेंगे..। मानवीय मूल्यों का विनाश समस्त मानवजाति को अंधेरों की ओर खींच जे जायेगा... दुख इस बात का है।’
जैन मेडम ने कहा ’तुम ठीक कहती हो दर्द का यह सैलाब नाते रिश्ते परिवार सबको बहा ले जायेगा... तब क्या होगा?’
जैन मेडम को आराम करने को कहा, उनकी ऑखे मुंदने लगी... पर मेरी ऑखे खुली थी, सोचने लगी... नहीं... मेरे मन में असंख्य प्रश्न नागफनी की तरह उग आये थे, जिनकी चुभन मेरी चेतना को लहूलुहान कर रही थी। युवा वर्ग का इस तरह परदेशी होना... परिवार, समाज और देश के लिये कितना भयावह है, असंख्य असहाय जर्जर वृद्ध स्त्री पुरूषों वाला भारत तब किस दिशा में कैसे और कितनी प्रगति कर सकेगा...? मानती हॅू, लहू का रंग सफेद होने लगा है।
-सरला शर्मा, दुर्ग

टिप्पणियाँ

  1. अन्तर्मन को छूती , भावना को तरासने की सीख देती , सुन्दर - कहानी । सरला , तुम्हें बहुत - बहुत बधाई ।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भट्ट ब्राह्मण कैसे

यह आलेख प्रमोद ब्रम्‍हभट्ट जी नें इस ब्‍लॉग में प्रकाशित आलेख ' चारण भाटों की परम्परा और छत्तीसगढ़ के बसदेवा ' की टिप्‍पणी के रूप में लिखा है। इस आलेख में वे विभिन्‍न भ्रांतियों को सप्रमाण एवं तथ्‍यात्‍मक रूप से दूर किया है। सुधी पाठकों के लिए प्रस्‍तुत है टिप्‍पणी के रूप में प्रमोद जी का यह आलेख - लोगों ने फिल्म बाजीराव मस्तानी और जी टीवी का प्रसिद्ध धारावाहिक झांसी की रानी जरूर देखा होगा जो भट्ट ब्राह्मण राजवंश की कहानियों पर आधारित है। फिल्म में बाजीराव पेशवा गर्व से डायलाग मारता है कि मैं जन्म से ब्राह्मण और कर्म से क्षत्रिय हूं। उसी तरह झांसी की रानी में मणिकर्णिका ( रानी के बचपन का नाम) को काशी में गंगा घाट पर पंड़ितों से शास्त्रार्थ करते दिखाया गया है। देखने पर ऐसा नहीं लगता कि यह कैसा राजवंश है जो क्षत्रियों की तरह राज करता है तलवार चलता है और खुद को ब्राह्मण भी कहता है। अचानक यह बात भी मन में उठती होगी कि क्या राजा होना ही गौरव के लिए काफी नहीं था, जो यह राजवंश याचक ब्राह्मणों से सम्मान भी छीनना चाहता है। पर ऊपर की आशंकाएं निराधार हैं वास्तव में यह राजव

क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है?

8 . हमारे विश्वास, आस्थाए और परम्पराए: कितने वैज्ञानिक, कितने अन्ध-विश्वास? - पंकज अवधिया प्रस्तावना यहाँ पढे इस सप्ताह का विषय क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है? बैगनी फूलो वाले कंटकारी या भटकटैया को हम सभी अपने घरो के आस-पास या बेकार जमीन मे उगते देखते है पर सफेद फूलो वाले भटकटैया को हम सबने कभी ही देखा हो। मै अपने छात्र जीवन से इस दुर्लभ वनस्पति के विषय मे तरह-तरह की बात सुनता आ रहा हूँ। बाद मे वनस्पतियो पर शोध आरम्भ करने पर मैने पहले इसके अस्तित्व की पुष्टि के लिये पारम्परिक चिकित्सको से चर्चा की। यह पता चला कि ऐसी वनस्पति है पर बहुत मुश्किल से मिलती है। तंत्र क्रियाओ से सम्बन्धित साहित्यो मे भी इसके विषय मे पढा। सभी जगह इसे बहुत महत्व का बताया गया है। सबसे रोचक बात यह लगी कि बहुत से लोग इसके नीचे खजाना गडे होने की बात पर यकीन करते है। आमतौर पर भटकटैया को खरपतवार का दर्जा दिया जाता है पर प्राचीन ग्रंथो मे इसके सभी भागो मे औषधीय गुणो का विस्तार से वर्णन मिलता है। आधुनिक विज्ञ

दे दे बुलउवा राधे को : छत्तीसगढ में फाग 1

दे दे बुलउवा राधे को : छत्‍तीसगढ में फाग संजीव तिवारी छत्तीसगढ में लोकगीतों की समृद्ध परंपरा लोक मानस के कंठ कठ में तरंगित है । यहां के लोकगीतों में फाग का विशेष महत्व है । भोजली, गौरा व जस गीत जैसे त्यौहारों पर गाये जाने लोक गीतों का अपना अपना महत्व है । समयानुसार यहां की वार्षिक दिनचर्या की झलक इन लोकगीतों में मुखरित होती है जिससे यहां की सामाजिक जीवन को परखा व समझा जा सकता है । वाचिक परंपरा के रूप में सदियों से यहां के किसान-मजदूर फागुन में फाग गीतों को गाते आ रहे हैं जिसमें प्यार है, चुहलबाजी है, शिक्षा है और समसामयिक जीवन का प्रतिबिम्ब भी । उत्साह और उमंग का प्रतीक नगाडा फाग का मुख्य वाद्य है इसके साथ मांदर, टिमकी व मंजीरे का ताल फाग को मादक बनाता है । ऋतुराज बसंत के आते ही छत्‍तीसगढ के गली गली में नगाडे की थाप के साथ राधा कृष्ण के प्रेम प्रसंग भरे गीत जन-जन के मुह से बरबस फूटने लगते हैं । बसंत पंचमी को गांव के बईगा द्वारा होलवार में कुकरी के अंडें को पूज कर कुंआरी बंबूल की लकडी में झंडा बांधकर गडाने से शुरू फाग गीत प्रथम पूज्य गणेश के आवाहन से साथ स्फुटित होता है - गनपति को म